आज हम जानते हैं कि ज्यादा तर घरों में यह समस्या है कि उनके बच्चों की शादी नहीं हो रही है। माता-पिता परेशान हो जाते हैं कि ऐसी क्या तकलीफ है कि हमारे लडके-लडकियों की शादी नहीं हो रही है। बहुत सारे उपाय करने पर भी कोई फायदा नहीं हो रहा है।तो सबसे पहले आप किसी विद्धान ज्योतिष (एस्ट्रोलोजर) से जानकारी ले कि आपके बच्चों कि कुंडली में क्या दोष है।अगर आप के लडके-लडकियों की कुंडली का पांचवा, सातवाँ और बारहवा भाव दूषित हो ,दूसरा कुटुंब भाव दूषित हो तो भी शादी में रुकावट आती हैं।
वही अगर उस भाव में शनि हो या उन भावों का स्वामी पाप ग्रह के साथ हो पितृ दोष हो कुलदेवी को याद नहीं करके उनका पूजन नहीं करते है या किसी को कुलदेवी का पता ही ना हो, घर में वास्तु दोष हो तो भी शादी में रुकावट आती हैं। अगर आपको कोई उपाय बताये हैं और आप उसको किया नहीं करते और बींच में ही छोड देते हैं तो जो उसका निवारण होना होता है वह नहीं होता, क्योंकि मनुष्य स्वभाव में धीरज का अभाव है।उस को जल्दी ज्यादा होती है। अगर आप से पहले किसी दूसरे की शादी हो गई तो आप निराश होकर वह उपाय छोड देते हैं और फिर वही आके खडे हो गये जहाँ से चलना शुरू किया था।
मे आज आपको एक उपाय बतलाती हूँ । अगर खुद पर और भगवान के उपर विश्वास है तो ही ये उपाय करें एक बार उपाय शुरू किया पूरा भी हो गया तो मन मे सकारात्मकता रखनी चाहिए की जो मैं ने कार्य किया है उसका फल मुझे अवश्य मिलेगा।
आप कोई भी मंगलवार से ये उपाय की शुरुआत कर सकते हैं । आपको ग्यारह मंगलवार का उपवास करना है।घर में जो भी खाना बना है वहीं खाना है ऐसा नहीं हे की सिर्फ गुड और गेहूं से बना खाना खाये। पहले मंगलवार के दिन सुबह में स्नान करने के बाद घर में पूजा घर में रखें गणेश जी के पास आपको एक गेहूं का दाना रख देना है उसको आप किसी डिब्बी में रख दे फिर जब आप खाना खाने बैठे तब दूसरा एक गेहूं का दाना ले के उसको निगल जाना है जैसे हम दवाई पीते हैं उसी तरह बाद में खाना खा सकते हैं, उस तरह दूसरे मंगलवार को दो गेहूं के दाने गणेश जी के पास डिब्बीमें रखने है और दो आप को निगल ने है उस क्रम से हर मंगलवार को आपको गेहूं के दानों की संख्या बढानी है, जब ग्यारह मंगलवार पूरे हो जाये तब आपको गणेश जी के पास रख्खे वो सारे दानों को किसी भी गणेश मंदिर में जाके रख देने हैं और 125 ग्राम या 625 ग्राम लड्डू का प्रसाद चढाना है और गणेश जी से अपने शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना कर आर्शिवाद मांगने से गणेश जी आपकी मनोकामना पूर्ण करते हैं ।