वास्तु दोष से मुक्त होंने के उपाय
आज हम वास्तु दोष दूर करने के लिए कुछ उपाय बताने वाले है । आज कल इतनी महंगाई में घर बनाना बहुत ही महंगा हो गया है । लोग अपनी सुविधा के अनुसार घर बना रहे हैं ।अभी अपार्टमेन्ट भी बहुत ज्यादा बन रहे हैं ।उस में वास्तु के नियम अनुसार घर बनाना मुश्किल हो जाता है । वो कोशिश करतें हैं कि हमारा घर वास्तु के नियम अनुसार बने लेकिन कहीं न कहीं दोष रह जाता है ।बनाये हुए घर को तोड़ फोड़ करना मन को अच्छा नहीं लगता है ।आज हम आपको तोड़ फोड़ किये बिना ही वास्तु दोष दूर करने के उपाय बतलाते हैं । अगर वास्तु दोष लग रहा है तो किसी जानकार से पिरामिड लगा के दोष दूर कर सकते हैं ।
- तब तक इन उपायों से आपको राहत मिल सकती है ।
- हर रोज अपने शयनकक्ष में सुगंधित पुष्प गुच्छ रखें
- शयनकक्ष में कभी भी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए धन की कमी आ सकती हैं ।
- रात को सोते वक्त बूरे सपने आते हैं तो अपने शीर के पास जल से भरा पात्र रखिये और सुबह में उसको किसी पौधे में डाल दें ।
- शयनकक्ष में कभी भी झडू नहीं रखना चाहिए ।
- शयनकक्ष में तेल के डिब्बे, चिमनी ,दस्ता नहीं रखने चाहिए इनसे बूरे सपने, रोग, चिंता और क्लेश बढते हैं ।
- शयनकक्ष में कभी भी नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए इससे स्वास्थ, वेपार बिगडते हैं और धन हानि होती है ।
- पूजा घर में एक से ज्यादा गणपति ,दो शिवलिंग, दो शंख नहीं रखने चाहिए ।
- पूजा घर में सबसे पहले अपने कुलदेवी की छवि रखें बाद में दूसरे देवी-देवताओ की छवि रखें ।
- महिने की पूर्णिमा के दिन घर में गाय के दूध से बनी खीर का कुलदेवी को प्रसाद चढाये और अमावस्या को पितरो के लिए गाय के दूध से बना दूधपाक कौव्वे और कुत्तों को खिलाइये ।
- संध्या के समय घर में कभी भी झगड़ा ना करें इससे वास्तु देवता और पितृ नाराज हो जाते हैं फिर घर में बीमारी आती हैं और धन हानि भी होती है ।
- घर में झडू ऐसे ना रखें जो आते जाते सभी की नजर में आए ।
- सुबह शाम घर में कपूर जलाये।
- कभी भी भगवान की प्रतिमा किसी को उपहार में ना दे खासकर गणेशजी की ।
- बीमार और बच्चों को छोड़कर घर में संध्या समय कभी भी सोना नहीं चाहिए ।
- संध्या समय घर में झडू नहीं लगाना चाहिए और रात को कचरा बाहर नहीं डालना चाहिए ।
- पूजा घर में या भगवान की छवि साथ दिवंगत(मृतक) की छवि नहीं रखनी चाहिए ।
जय माताजी